चंदौसी/जिला सम्भल - विवादित बयान देकर घिरे एसएम कॉलेज के प्राचार्य, छात्रों और शहर पर की गई 'अमर्यादित' टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से मांगी माफी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 18, 2026

चंदौसी/जिला सम्भल - विवादित बयान देकर घिरे एसएम कॉलेज के प्राचार्य, छात्रों और शहर पर की गई 'अमर्यादित' टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से मांगी माफी

www.newsindia17.com

जिला संभल के चंदौसी नगर स्थित प्रतिष्ठित एसएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कल शनिवार को दिए गए अपने एक अमर्यादित और विवादित बयान के कारण विवादों के घेरे में आ गए हैं। उन्हे इस बयान के लिए भारी विरोध व जन आक्रोश का सामना करना पड़ा और आज रविवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।


पाठको को बताना उचित होगा कि इस विवाद की शुरुआत कल शनिवार को तब हुई जब छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य डॉ. दानवीर सिंह यादव से मिलने पहुँचा था। इस दौरान हुई हुई तीखी बहस में प्राचार्य डा0 दानवीर सिंह यादव अपना आपा खो बैठे और ऐसी टिप्पणी कर दी जिसने न केवल छात्रों बल्कि पूरे शहर की गरिमा को ठेस पहुँचाई। प्राचार्य ने छात्रों से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं खुले हृदय का व्यक्ति हूँ। लोग छिपकर दुष्कर्म करते है मैं खुल्ला-खुल्लम करता हूँ और चंदौसी छोटी मानसिकता वाला शहर है।


प्राचार्य का यह अमर्यादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शहर में आक्रोश फैल गया था। आज रविवार को चंदौसी व्यापार मंडल और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग कॉलेज के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारी अपने हाथो पर मिनी वृंदावन चंदौसी का अपमान नहीं सहेंगे और प्रोफेसर दानवीर माफी मांगें लिखे बैनर लिए हुए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक शिक्षाविद के पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह की अश्लील और अपमानजनक भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है।


लगभग एक घंटे तक चले जोरदार विरोध प्रदर्शन और बढ़ते दबाव को देखते हुए डॉ. दानवीर सिंह यादव कॉलेज के मौके पर आये और अपने बयान पर सफाई देने की कोशिश की। इस सबके बाद भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए और आक्रोश बढ़ता गया। प्रदर्शनकारियो के बढ़ते आक्रोश को देख प्राचार्य को बैकफुट पर आना पड़ा। अंततः उन्होंने हाथ जोड़कर अपने अमर्यादित बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

conter12
अभी तक पाठक संख्या