मेरठ/उत्तर प्रदेश - स्कूल जा रही 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी बस चालक गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 18, 2026

मेरठ/उत्तर प्रदेश - स्कूल जा रही 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी बस चालक गिरफ्तार

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ से मानवता को शर्मसार व महिलाओ व बच्चियो की सुरक्षा हेतु किये जा रहे तमाम दावो की पोल खोलने वाला एक मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ कार सवार एक युवक ने स्कूल जा रही एक 10 वर्षीय बच्ची को  सरेराह अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी कक्षा 3 की 10 वर्षीय छात्रा कल शनिवार की सुबह अपने स्कूल का रही थी। इसी दौरान कार सवार आरोपी ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया। आरोपी मासूम को लेकर सुनसान इलाके में गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी ने करीब दो घंटे तक बच्ची को बंधक बनाए रखा और बाद में उसे घायल अवस्था में सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।


दूसरी ओर बच्ची के समय पर स्कूल न पहुंचने पर उसके परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। परिजनो ने  तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने तुरंत 4 पुलिस टीमो का गठन किया और मामले की जाँच शुरू कर दी। मामले की जाँच मे जुटी पुलिस टीमों ने छात्रा के स्कूल जाने वाले मार्ग पर लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध कार की पहचान की। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने आरोपी फूल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से सरधना के भामौरी गाँव का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली परिवहन निगम मे (डीटीसी)  बस चालक के पद पर तैनात है।


पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान आरोपी फूल कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमे डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है। बताया गया कि पीड़िता के पिता का सात साल पहले निधन हो चुका है। उसकी माँ मजदूरी करके बेटी को पढ़ा रही है और परिवार का पालन-पोषण कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि  आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मुदकमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

counter
अभी तक पाठक संख्या