मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - सुहागरात मनाने के बाद फरार हुआ पति, निकाह के तीसरे दिन ही दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 19, 2026

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - सुहागरात मनाने के बाद फरार हुआ पति, निकाह के तीसरे दिन ही दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से वैवाहिक धोखाधड़ी व क्रूरता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ मझोला थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर पहली तीन शादियां छिपाकर उसके साथ निकाह करने और महज तीन दिन बाद ही फोन पर 'तीन तलाक' देकर उसे छोड़ दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। मझोला पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।


पीड़िता निशा परवीन ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि उसका निकाह गत 20 दिसंबर को महानगर के आजादनगर निवासी मोहम्मद तस्लीम के साथ हुआ था। निशा का ये दूसरा निकाह था और वह अपने पहले पति से हुए बेटे के भविष्य को लेकर काफी आशान्वित थी। मगर उसकी खुशिया काफी लम्बे समय तक नही टिक सकी। आरोप है कि निकाह के तीसरे दिन ही उसका दूसरा पति तस्लीम उसे किराये के एक मकान मे छोड़कर फरार हो गया।


निशा द्वारा तलाश किये जाने पर पता लगा कि वह तस्लीम की पहली नही बल्कि चौथी पत्नी है। तस्लीम पहले ही तीन  शादियाँ कर चुका है। निशा द्वारा इस सबका विरोध किये जाने पर तस्लीम की पहली दो पत्नियो हिना और चांदनी ने उसके साथ गली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि तस्लीम ने निकाह बाद से अब तक निशा को घर खर्च के लिए एक पैसा भी नही दिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। पीड़िता का कहना है कि इंस्टाग्राम पर सम्पर्क करने पर तस्लीम ने फोन पर ही तीन तलाक बोलकर उससे रिश्ता खत्म कर दिया।


न्याय के लिए दर दर भटक रही निशा ने स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक गुहार लगाई मगर कोई सुनवाई नही हुई। अब मामला एसएसपी के संज्ञान पर आने के बाद मझोला पुलिस ने आरोपी तस्लीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मझोला रविंद्र चौधरी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आरोपी मोहम्मद तस्लीम और उसकी दो पूर्व पत्नियो हिना व चांदनी के खिलाफ प्रताड़ना, तीन तलाक और जान से मारने की धमकी देने के लिए गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या