मिलक/जिला रामपुर - इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती बनी अभिशाप, निकाह का झांसा देकर किया दुष्कर्म, युवक समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 19, 2026

मिलक/जिला रामपुर - इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती बनी अभिशाप, निकाह का झांसा देकर किया दुष्कर्म, युवक समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
एआई जनरेटेड इमेज 
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहाँ इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक ने अपने ही गाँव निवासी एक युवती को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और शादी का दबाब बनाने पर अपने वादे से मुकर गया। आरोप है कि युवक व उसके परिजनो ने पीड़िता व उसकी माँ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी युवक व उसेक परिवार के 5 सदस्यो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनपद के मिलक थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि गाँव निवासी अयान नाम का एक युवक इंस्टाग्राम के माध्यम से उसके सम्पर्क मे आया था। दोनो के बीच सोशल मीडिया पर हुई ये जान पहचान धीरे धीरे आगे बढ़ती गयी और मोबाइल पर भी बात होने लगी। इसी दौरान अयान ने युवती का भरोसा जीतने के लिए उसके साथ निकाह करने का प्रस्ताव भी रखा था। जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया। युवती के अनुसार गत 17 जुलाई की देर रात लगभग 11:53 बजे अयान ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर युवती को अपने घर बुलाया था। युवती द्वारा देर रात आने से इंकार करने पर अयान ने आत्महत्या करने की धमकी देकर उसे डरा दिया। अयान की इस धमकी से घबराई युवती चोरी छिपे उसके घर जा पहुंची। आरोप है कि वहां अयान ने उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये। इस घटना के दौरान आरोपी अयान के दादी सम्मो ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई अंदर न आ सके।

युवती द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे अयान के चाचा सगीर ने कमरे का दरवाजा खोला और युवती अपने घर आ गयी। घर पहुंची पीड़िता ने परिजनो को आपबीती कह सुनाई। इस मामले को लेकर अगले ही दिन गाँव मे पंचायत हुई और समझौता कराने का प्रयास किया गया। उस समय आरोपी अयान के नाबालिग होने के कारण मामला शांत करा दिया गया।

पीड़िता के अनुसार गत 17 जनवरी को वह अपनी माँ के साथ एक बार फिर आरोपी के घर गयी और शादी करने को कहा। इस पर अयान, उसके माता पिता और दादी ने निकाह करने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया और अभद्र व्यवहार किया। इस सबका विरोध करने पर आरोपियो ने पीड़ित युवती और उसकी माँ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिलक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अयान, उसके पिता हफीज, मां सलीम जहां, दादी सम्मो और चाचा सगीर के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने सहित अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या