जिला बिजनौर की नहटौर पुलिस ने गत दिनो होमगार्ड जवानो के साथ हुई मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज सोमवार को की गयी इन गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस ने साफ कर दिया है कि वर्दीधारियों पर हाथ उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े गए दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि गत 6 जनवरी की शाम होमगार्ड कंपनी कमांडर विरेश कुमार अपने साथी अनिल कुमार और विनोद कुमार के साथ ड्यूटी खत्म कर घर वापस लौट रहे थे। ये सभी रास्ते में चांदपुर चुंगी स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रुके थे। बताया जाता है कि यहाँ कुर्सी पर बैठने जैसी मामूली बात को लेकर वहां मौजूद कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई थी। ये कहासुनी इतनी बढ़ी कि युवकों ने कानून का खौफ ताक पर रखकर होमगार्ड जवानो पर हमला कर दिया। दबंग युवको द्वारा किये गए इस हमले मे तीनों होमगार्ड लहूलुहान हो गए थे। इस घटना मे गंभीर रूप से घायल हुए कम्पनी कमांडर वीरेश कुमार को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा था।
उक्त मामले मे पीड़ित वीरेश कुमार के भाई ब्रजपाल सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने कांता सैनी, बहादुर और 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान सामने आये तथ्यो के आधार पर पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी कान्ता सैनी, बहादुर व संदीप उर्फ़ चीनू को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस ने आज सोमवार को दबिश देकर इस मामले मे वाँछित दो अन्य आरोपियो बिट्टू कुमार, पुत्र बेगराज और राधे, पुत्र सोमपाल निवासीगण मोहल्ला होलियान को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया होमगार्डों के साथ हुई मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो और वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

