नहटौर/जिला बिजनौर - पत्रकार ऋषभ जैन अध्यक्ष व मोहित भारद्वाज बने आदर्श होली हवन समिति के कोषाध्यक्ष, बसंत पंचमी पर निकलेगा भव्य जुलूस - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 20, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - पत्रकार ऋषभ जैन अध्यक्ष व मोहित भारद्वाज बने आदर्श होली हवन समिति के कोषाध्यक्ष, बसंत पंचमी पर निकलेगा भव्य जुलूस

www.newsindia17.com

श्री आदर्श होली हवन समिति, नहटौर की एक बैठक कल सोमवार की देर शाम नगर के श्री पंचायती मंदिर में आयोजित की गई। इस बैठक मे सर्व सम्मति से मोहल्ला पंचायती मंदिर निवासी पत्रकार ऋषभ जैन को समिति का अध्यक्ष व मोहल्ला ऊंचा निवासी मोहित भारद्वाज को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक के दौरान गत वर्ष का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया।


बैठक के दौरान नवनियुक्त किये गए दोनो पदाधिकारियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष ऋषभ जैन ने कहा कि जो जिम्मेदारी समिति के लोगों ने उन्हें सौंपी है वह उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने का काम करेंगे।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पूर्ण कमेटी बनाई जाएगी तथा आगामी 23 जनवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर श्री पंचायती मंदिर से शुरू हुआ जुलूस होली वाले कुएं पर पहुचेगा। जहां विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी।


इस बैठक में पंडित गणेश शास्त्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव गोयल, एडवोकेट अर्पित कुमार गुप्ता, शगुन वर्मा, अंकुश अग्रवाल, नलिन अग्रवाल, डॉ अंकुर जैन, पंकज जैन,अमन अग्रवाल, पत्रकार संजय कुमार शर्मा, पत्रकार अरविंद जोशी, कमल सैनी, व्योम जैन, सरदार डिंपी, सजल अग्रवाल, प्रशान्त वर्मा, सुमित वर्मा, कृष्णा वर्मा, सुनील चौधरी, विपिन अग्रवाल राड़ू व नीतीश राठौड़ आदि मौजूद रहे।

counter
अभी तक पाठक संख्या