जल्द ही बदलने वाला है PMO का पता, इस जगह होगा शिफ्ट - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 12, 2026

जल्द ही बदलने वाला है PMO का पता, इस जगह होगा शिफ्ट

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिस जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट होने वाला है। यानी इसका पता बहुत जल्द बदलने वाला है। खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय को सेवा तीर्थ परिसर विजय चौक के नजदीक रायसीना हिल के नीचे बनाया गया है।

नए पीएमओ का काम लगभग पूरा हो चुका है। रायसीना हिल के नीचे तीन हाई टेक इमारतों को सेवा तीर्थ 1, सेवा तीर्थ 2 और सेवा तीर्थ 3 का नाम दिया गया है। खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यालय 14 जनवरी के बाद साउथ ब्लॉक से नए सेवा तीर्थ परिसर में स्थानांतरित होने की संभावना है।

सेवा तीर्थ 1 में पीएमओ, सेवा तीर्थ 2 में कैबिनेट सचिवालय और सेवा तीर्थ 3 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय होंगे। सेवा तीर्थ 3 में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बैठेंगे। आपको बता दें सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन और उपराष्ट्रपति एन्क्लेव बन कर तैयार हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत मंत्रालयों के लिए आठ नए कर्तव्य भवन बनेंगे। इसमें से तीन तैयार हो चुके हैं। इस महीने पीएमओ ऑफिस के यहीं शिफ्ट होने की उम्मीद है।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें