ठाकुरद्वारा - पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 06, 2018

ठाकुरद्वारा - पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट - ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद से तहसील प्रभारी सतीश कुमार।

page visitor counter
 जवाहर नवोदय विद्यालय में पुरानी पेंशन बहाली और समस्याओं के समधान को शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।

कालेवाला स्थित विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाने के बाद शिक्षक बाहों में काली पट्टी बांधकर परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति की नीतियों का विरोध किया, जिसमें कार्य के घंटे निर्धारित करना, पुरानी पेंशन बहाल करने, वार्डन की कमी के चलते शिक्षकों से शिक्षण कार्य के साथ ही वार्डन का कार्य भी लेना, स्टाफ की कमी को पूर्ण करना, विद्यालय की आंतरिक जर्जर सड़क को लेकर प्रदर्शन किया। इसमें रश्मि सिंह, गोपाल सिंह, राजकुमार कटारिया, सुरेश चंद्र, श्रीकांत तिवारी, अली कौसर, सुनीता शर्मा, बबीता रानी, संगीता, नरेश कुमार, विनीता तिवारी आदि थे।