अमरोहा - गजरौला में एससी एसटी एक्ट के विरोध में उतरे व्यापारी, किया बाजार बंद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 06, 2018

अमरोहा - गजरौला में एससी एसटी एक्ट के विरोध में उतरे व्यापारी, किया बाजार बंद

रिपोर्ट - अमरोहा/उत्तर प्रदेश के जिला प्रभारी शुभम शर्मा।

page visitor counter
अमरोहा के गजरौला में एससी-एसटी एक्ट के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर पैदल मार्च निकाला और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। व्यापारियों ने एक्ट के नए प्रावधानों को वापस लेने की मांग की।

गुरुवार सुबह गजरौला के व्यापारियों ने भारत बंद में शामिल होकर सुबह से ही नगर के बाजार बंद कर दिए। बाजार बंद कर व्यापारी मोहल्ला अवंतिका नगर में बस्ती रोड पर एकत्रित हुए और एससी एसटी एक्ट के नए प्रावधानों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी करते हुए सरकार से एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि नए एक्ट से सवर्णों का अधिक उत्पीड़न होगा। व्यापारियों ने जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण करने की भी मांग की।