बिजनौर - नूरपुर रोड पर हुई कार और एंबुलेंस की भिड़ंत 2 की मौत 3 घायल, घायलों को किया मेरठ रेफर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 06, 2018

बिजनौर - नूरपुर रोड पर हुई कार और एंबुलेंस की भिड़ंत 2 की मौत 3 घायल, घायलों को किया मेरठ रेफर

रिपोर्ट - बिजनौर/उत्तर प्रदेश के जिला प्रभारी विभोर कौशिक।

page visitor counter
बिजनौर में नूरपुर रोड पर एक कार व एक एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार बिजनौर के एक युवक व एंबुलेंस में सवार एक बरेली की महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर किया गया है। जिस महिला की मौत हुई उसके पूर्व में एक हादसे में जलने के कारण परिजन उसे एक वैद्य के यहां इलाज के लिए लेकर आ रहे थे।

बिजनौर के मोहल्ला जाटान निवासी लच्छूमल ट्रेडर्स के स्वामी संजय अग्रवाल का बेटा शुभम अग्रवाल गुरुवार सुबह अपनी कार से रामपुर जा रहा था। कार को जाटान निवासी चालक उस्मान चला रहा था। नूरपुर रोड पर विवेक कालेज के निकट सामने से आ रही एक एंबुलेंस से उनकी टक्कर हो गई। एम्बुलैंस में सवार बरेली के सदर कोतवाली निवासी सचिन पुत्र अशोक कुमार अपनी 25 वर्षीय पत्नी मीनू के जल जाने के कारण इलाज के लिए बैराज पार मुजफ्फरनगर की सीमा में पड़ने वाले गांव देवीदासवाला वैद्य से इलाज के लिए ले जा रहा था।