रिपोर्ट -नूरपुर/बिजनौर से संवाददाता नितिन मोहन शर्मा।
(क्लिक करे और वीडीयो देखें)
आज नूरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत राहु नंगली के अर्न्तगत आने वाले गॉव नाहर सिंह मे वार्षिक मेला भगवान नरसिंह के मन्दिर परिसर मे जुटा। बताया जाता है कि पूर्व मे इस गॉव का नाम नरसिंह ही हुआ करता था जो समय के साथ साथ नाहर सिंह हो गया है। यहॉ भगवान नरसिंह का एक प्राचीन मन्दिर स्थित है जहॉ वर्ष भर मे एक बार भव्य मेला जुटता है।
इस मेले मे स्थानीय ही नही वरन देश के कोने कोने से भक्तो का आगमन होता है। एक अनुमान के अनुसार इस मेले मे आने वाले भक्तो की संख्या 3 से 4 लाख तक होती है। सुबह से ही मन्दिर परिसर मे भक्तो का तॉता लगा हुआ था। यहॉ मुख्य रूप से गोले का प्रसाद चढाया जाता है। मन्दिर परिसर में ही एक प्राचीन पीपल का पेड़ भी स्थित है। भक्त भगवान नरसिंह के दर्शन के साथ ही इस पीपल वृक्ष की भी परिक्रमा कर प्रसाद चढाते है एवं मन्नते मॉगते है। मान्यता है कि यहॉ मॉगी जाने वाली मन्नते अवश्य ही पूर्ण होती है।
न्यूज इन्डिया 17 केे नूरपुर संवाददाता नितिन मोहन शर्मा ने इस मेले मे आये स्थानीय व दूर दराज के भक्तो से बातचीत की। भक्तो ने बताया कि इस क्षेत्र के निवासी परिवार मे शादी विवाह होने अथवा सन्तान होने पर अवश्य ही यहॉ आते है और भगवान नरसिंह के साथ ही साथ पीपल वृक्ष को भी प्रसाद अवश्य ही चढाया जाता है। यहॉ मान्यता है कि पीपल वृक्ष की परिक्रमा एवं भगवान नरसिंह के दर्शन कर जो मन्नत मॉगी जाती है वो अवश्य ही पूर्ण होती है तथा परिवार मे सुख शान्ति बनी रहती है। कहा जाता है कि भगवान नरसिंह जो स्वयं भगवान विष्णु का अवतार थे ने हिरण्यकश्प का वध करने के उपरान्त यहॉ आकर विश्राम किया था।
न्यूज इन्डिया 17 परिवार, ऐसी प्राचीन धरोहर एवं आस्था के केन्द्र को नतमस्तक हो प्रणाम करता है तथा दूर दराज के क्षेत्रो से इस पावन मेले मे पधारे भक्तो की मन्नते पूर्ण होने की भगवान नरसिंह से कामना करता है।