रिपोर्ट - नहटौर/बिजनौर से संवाददाता मोहित शर्मा।
बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निकट घेराबंदी कर एक खाली पडे़ प्लॉट से आठ लोगों को पशु चोरी व डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथ पकड लिया जबकि उनके साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकडे़ गये आरोपियों से बडी संख्या में हथियार व आलानकब बरामद किया।
बीती रात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की नगर की पश्चिमी सीमा पर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निकट स्थित एक खाली पडे प्लॉट में पशु चोर व डकैत एकत्र होगें तथा वहां से घटनाओं को अंजाम देने के लिये निकलेगें। जिस पर पुलिस ने वहाँ उनकी घेराबंदी के लिये जाल बिछा दिया। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना सही निकली तथा महेन्द्रा पिकअप संख्या यूपी २० एटी १३७९ व छोटा हाथी संख्या यूपी २४ एच ९८५६ से दर्जनभर से अधिक संख्या में बदमाश वहाँ पहुंचे तथा घटनाओं को अंजाम देने पर मंत्रणा करने लगे। इसी बीच मुखबिर के इशारे पर जब पुलिस ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने अनीश पुत्र जहीर, हयाद पुत्र अशफाक, वकील पुत्र वजीर, अनीश पुत्र गफ्फार, जीशान व फरमान पुत्रगण जुल्फकार, इस्तयाक पुत्र शरीफ, जकी पुत्र जाकर को गिरफ्तार कर लिया जबकि फैजान पुत्र जुल्फकार, काले व दानिश पुत्रगण मुन्ना अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकडे गये बदमाशों, दो वाहनों सहित बडी संख्या में हथियार व आलानकब बरामद किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, एसएसआई राम चन्द्र, दारोगा अजीत कुमार, इरशाद अहमद, राजीव तोमर व कांस्टेबल प्रमोद, अंकुर, अजय, अश्वनी, रवित व चालक प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे। पुलिस ने बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कोर्ट भेज दिया है।