उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के रण में सभी राजनैतिक दलों ने अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। एक ओर जहाँ वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा अपनी गत वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए मतदाताओं को रिझाने में लगी है वही विपक्षी दल अपने विभिन्न दावों को लेकर मतदाताओं तक पहुँच बनाने में जुटे है।
इसी क्रम में नहटौर नगर के भाजपा कार्यकर्त्ता भी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा की अगुवाई में दिन रात सोशल मीडिया माध्यमों व जनसम्पर्क स्थापित कर मतदाताओं को रिझाने में जुटे है। व्यापार प्रकोष्ठ नगराध्यक्ष कपिल शर्मा के साथ प्रचार में जुटे भाजपाई जहाँ एक ओर सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा भाजपा सरकार की गत वर्षो की उपलब्धियाँ पहुँचा रहे है दूसरी ओर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर भाजपा की नीतियों को बताते हुए मतदाताओं से कमल के फूल पर की अपील कर रहे है। भाजपा कार्यकर्ता दिन रात प्रचार है और मतदाताओं के बीच पहुँच बनाकर एक बार फिर प्रदेश की सत्ता में कमल खिलाने हेतु आग्रह कर रहे है। इन भाजपा कार्यकर्ताओ को सुबह से लेकर देर रात तक नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार करते देखा जा सकता है। सम्बन्ध में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा का कहना है कि गत वर्षो के भाजपा शासन काल में देश व प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति हुई है और सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी विभिन्न जनउपयोगी योजनाओ से जन -जन को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के तमाम दावों व आरोपों के बाद भी मतदाता विकास की इस गंगा को अनवरत बहाने के लिए एक बार फिर भाजपा सरकार को ही चुनने का मन बना चुका है।
व्यापार प्रकोष्ठ नगरध्यक्ष द्वारा भाजपा के प्रचार व प्रसार को लेकर चलाये जा रही इस मुहिम में मुख्य रूप से राजेश सैनी, श्रवण कुमार, नामित सभासद वैभव गोयल, प्रशांत वर्मा, तेजपाल सैनी, मंजेश्वर सैनी, रामगोपाल सैनी, आशु सैनी, बलराम, अंकुश अग्रवाल, प्रदीप विश्वकर्मा, अशोक चंद्रा, कमल राठी, आशू जैन, सुनील चौधरी ,सावन बाल्मीकि, नरेंद्र चेनवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता दिन रात वेब पोर्टल फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप पर वर्चुअल प्रचार व जनसंपर्क में जुटे है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व शक्ति केंद्र, मोह्ल्ला काजियान सराय के प्रभारी कपिल शर्मा वर्चुअल प्रचार व जनसम्पर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
अभी तक पाठक संख्या |