मुनव्वर राणा की बेटी उरोशा का दावा, 'अखिलेश यादव ने मुसलमानों को दिया धोखा .' - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, फ़रवरी 02, 2022

मुनव्वर राणा की बेटी उरोशा का दावा, 'अखिलेश यादव ने मुसलमानों को दिया धोखा .'

लखनऊ: कवि मुनव्वर राणा की बेटी उरोशा ने अपने पिता की तरह ही योगी सरकार के खिलाफ बयान दिया है. अपने पिता मुनव्वर के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की पुरुवा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उरुशा ने कहा, "मेरे अब्बा नहीं, बल्कि योगी आदित्यनाथ लखनऊ छोड़ कर गोरखपुर जाएंगे।"

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उरोशा राणा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने मुसलमानों को धोखा दिया है. उरोशा ने आगे कहा कि सीएए-एनआरसी के विरोध के समय जब उनकी बेटी धरने पर पहुंची थी, तब अखिलेश यादव ने कहा था कि वह छल से रास्ता भटक गया है. इस बयान से अखिलेश यादव की मानसिकता समझ में आती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का मुद्दा हमेशा बना रहेगा। कांग्रेस ने जिस तरह से इस मुद्दे को उठाया है और मुझे टिकट दिया है, उससे साफ है कि पार्टी मुसलमानों के हर मुद्दे पर उनके साथ खड़ी है.



नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के बाद सुर्खियों में आईं उरोशा ने अक्टूबर 2020 में कांग्रेस पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्रदेश महिला इकाई का उपाध्यक्ष बनाया था. उरोशा जुलाई 2021 में उस समय भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के खास माने जाने वाले प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था.