मुरादाबाद - सोते हुए बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, चीख सुनकर उठी माँ ने तेंदुए से भिड़कर बचाया अपना लाल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, फ़रवरी 02, 2022

मुरादाबाद - सोते हुए बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, चीख सुनकर उठी माँ ने तेंदुए से भिड़कर बचाया अपना लाल


जिला मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के गाँव मुलाबान में गत रात्रि मां के पास गहरी नींद सो रहे 6 साल के बेटे को घर में घुसा तेंदुआ घसीटकर ले जा रहा था। बेटे की चीख सुनकर माँ की आंख खुली और वह तेंदुए से भिड़ गई। उसने डंडों से तेंदुए पर हमला बोला और बेटे की टांगें पकड़कर उसे तेंदुए के जबड़े से खींच लिया।चीख पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण भी जाग गए। ग्रामीणों ने डंडों से तेंदुए पर हमला कर उसे दौड़ा लिया। हालांकि भागते हुआ तेंदुआ गांव के दूसरे घरों में भी घुसा और 4 बच्चों समेत 7 लागों को घायल कर दिया। रात में ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मंगलवार की रात डिलारी के पास स्थित गाँव मुलाबान में भूरा की पत्नी छोटी अपने बेटे साकिब आयु 6 वर्ष के साथ सो रही थी। छोटी ने बताया कि बेटे की चीख सुनकर रात करीब 1:30  बजे  उसकी आंख खुली तो देखा कि तेंदुआ बेटे को खींचकर ले जा रहा था।छोटी ने बताया की उसने दौड़कर बेटे की टांगें पकड़ीं और पास में पड़े डंडे से तेंदुए पर हमला कर दिया। शोर सुनकर छोटी के देवर गुड्डू और परिवार के दूसरे लोग भी दौड़कर मौके पर पहुंच गए। करीब 5 से 6 मिनट तक छोटी और तेंदुए के बीच खींचतान चलती रही। इस खींचतान में साकिब लहूलुहान हो गया और खून बहने लगा। पड़ोस के लोग भी डंडे लेकर तेंदुए पर टूट पड़े तो वह साकिब को छोड़कर भागा।


छोटी के देवर गुड्डू ने बताया कि तेंदुए ने भागते- भागते गांव में दूसरे लोगों पर भी हमला किया। जिसमें उजमा आयु 4 वर्ष पुत्री इरकान, अल्फिजा आयु 10 वर्ष पुत्री मोहम्मद आरिफ, छोटे आयु 50वर्ष  इरफान आयु 45 वर्ष, अमतुम आयु 45 वर्ष और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पूरे गांव में तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई। चीख पुकार के साथ लोग घर की छतों पर चढ़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। वन विभाग के अधिकारियों को भी रात में ही सूचना दे दी गई।


पुलिस ने आनन फानन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। वन विभाग के अफसरों की टीम इलाके में छानबीन में जुटी है। पंजों के निशान को देखते हुए फिलहाल वन विभाग के अफसरों का कहना है कि यह हमला तेंदुए के अलावा किसी दूसरे जानवर का भी हो सकता है। क्योंकि चेहरों पर लगे पंजों के निशान छोटे हैं। इंस्पेक्टर डिलारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणो ने तेंदुए के हमले की बात कही है, लेकिन वन विभाग की टीम अभी इसकी जांच कर रही है। पंजों के साइज को देखकर वन विभाग की टीम को हमला करने वाले जानवर के तेंदुआ होने पर संशय है। इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी वन विभाग की टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

web counter
अभी तक पाठक संख्या