जिला रामपुर में अजीमनगर पुलिस ने गोकशी करते पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी देर रात को घर के अंदर गोकशी कर रहे थे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने 5 को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 1 आरोपी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से कटा हुआ गौवंशीय पशु एवं काटने के उपकरण बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के गाँव बजावाला का है। अजीमनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव में गोवंश पशु को काटा जा रहा है। सूचना पर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए घर की घेराबंदी कर ली। पुलिस जैसे ही घर के अंदर पहुंची गौकशी कर रहे आरोपी मौके से भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने पीछा करने के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में बाजावाला निवासी वसीम, इस्लाम, फारुख, इदरीश, जबकि उधम सिंह नगर निवासी कासिम शामिल हैं। जबकि एक आरोपी अली मौका पाकर घर से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से एक कटा हुआ गौवंशीय पशु एवं काटने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों को आज बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार कांस्टेबल अफजाल अहमद, जोगिंदर सिंह, रविंद्र कुमार, सुमित खरे, ललित कुमार, गौरव कुमार आदि शामिल हैं।
अभी तक पाठक संख्या |