संभल जिले की रजपुरा थाना पुलिस ने गौकशी के आरोपी गैंगस्टर बदमाश के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही कर ढाई लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। गैंगस्टर के खिलाफ ये कार्रवाई डीएम संजीव रंजन के आदेश पर की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गाँव भीकमपुर जैनी का निवासी गैंगस्टर बदमाश जितेंद्र कुमार और जीतू लंबे समय से गोकशी और वाहन चोरी के मामलों में संलिप्त है। बदमाश जितेंद्र पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद अब रजपुरा थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन के आदेश पर गैंगस्टर बदमाश के खिलाफ एक बार फिर कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर जितेंद्र की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की है। आज शनिवार को रजपुरा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भारी पुलिस बल और ढोल नगाड़ों के साथ भीकमपुर जैनी गांव में पहुंचे जहां पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कर जितेंद्र कुमार के खाली पड़े ढाई लाख रुपए कीमत की संपत्ति को जब्त किया है। इसी के साथ गांव में मुनादी करते हुए जानकारी दी कि जितेंद्र कुमार की ढाई लाख रुपए कीमत के खाली पड़े प्लॉट को जब्त किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर डीके शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए गैंगस्टर जितेंद्र के खिलाफ जिलाधिकारी संजीव रंजन की संस्तुति पर संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की गई है। जिसमें भीकमपुर जैनी गांव में ढाई लाख रुपए कीमत के खाली पड़े प्लॉट को जब्त किया गया है। आगे भी बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
अभी तक पाठक संख्या |