जिला अमरोहा की औधौगिक नगरी गजरौला से पति पत्नी के बीच विवाद के चलते पति द्वारा पत्नी व उसके माता पिता पर हमला कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी ने पति व अन्य आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की माँग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजरौला के मौहल्ला फाजलपुर निवासी पति - पत्नी का लम्बे समय से विवाद चल रहा है। महिला रानी ने थाने में दी गयी तहरीर में बताया है कि उसका विवाह जबर सिंह से हुआ था और अब उन दोनों के बीच विवाद चल रहा है। रानी ने तहरीर में कहा है कि उसका पति जबर सिंह आये दिन उसके साथ मारपीट करता है। आज रविवार को जबर सिंह ने रानी व उसके माता पिता पर जानलेवा हमला करा दिया। मारपीट की इस घटना से मौहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची डायल 112 ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पीड़िता रानी ने थाने में तहरीर देकर आरोपी जबर सिंह व अन्य के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की माँग की है।
गजरौला थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पीड़िता से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।
अभी तक पाठक संख्या |