संभल -तहसील गुन्नौर के गाँव में लगाया भाजपा नेताओ से वोट माँगने हेतु न आने का बोर्ड, पुलिस ने 1 को गिरफ्तार किया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, फ़रवरी 06, 2022

संभल -तहसील गुन्नौर के गाँव में लगाया भाजपा नेताओ से वोट माँगने हेतु न आने का बोर्ड, पुलिस ने 1 को गिरफ्तार किया

 

NEWSINDIA17

जिला संभल की गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में बीजेपी नेताओं के आने पर रोक लगा दी गई। बीजेपी नेताओं के लिए गांव में वोट मांगने आने पर पाबंदी का बोर्ड लगा दिया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को मिली, तो पुलिस ने गांव में पहुंचकर बोर्ड को हटवा दिया है। इसी के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला संभल की गुनौर विधानसभा क्षेत्र के बिचपुरी सैलाब गांव के बाहर कुछ युवकों ने जमा होकर बीजेपी के विरोध में एक फ्लेक्सी बोर्ड लगा दिया। फ्लेक्सी बोर्ड पर लिखा गया था कि 'बीजेपी के सम्मानित नेता गांव में वोट मांगने के लिए ना आए।' बोर्ड लगने के बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बात कुछ ही देर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस तक पहुंच गई। गुन्नौर पुलिस तुरंत गांव में पहुंची और मौके पर पहुंचकर फ्लेक्सी बोर्ड को गांव के बाहर से हटवा दिया। पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

मामले में गांव के ही युवक सत्येंद्र का नाम सामने आया है। जानकारी मिली कि इस युवक के द्वारा लगाए गए बोर्ड का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र को अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।


मामले में सीओ डीके शर्मा ने बताया कि एक युवक के द्वारा फ्लेक्सी बोर्ड लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। फिलहाल उस को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल है, इसकी भी जांच की जा रही है। मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या