भारतीय सेना को जल्द मिलेगी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, चीन-पाक सीमा पर होगी तैनात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, फ़रवरी 04, 2022

भारतीय सेना को जल्द मिलेगी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, चीन-पाक सीमा पर होगी तैनात

नई दिल्ली: भारतीय सेना को जल्द ही एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल मिलने वाली है जो दुश्मन के टैंक के कंकाल बनाएगी. इसके लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने रूस के ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) के साथ करार किया है। इसके आने से पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर भारतीय सेना की ताकत और बढ़ जाएगी।

इस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम द कॉन्कर्स एम एंटी टैंक मिसाइल है। इसके लिए बीडीएल ने भारतीय सेना के साथ 3131.82 करोड़ रुपये का समझौता किया है। भारतीय सेना को ये एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल तीन साल में मिल जाएगी। बीडीएल ने रूसी निकाय के साथ 11,400 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बीडीएल के सीएमडी सेवानिवृत्त कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि कोंकूर-एम को भारतीय सेना के लिए स्वदेशी परिस्थितियों के अनुसार पूरी तरह से बीडीएल द्वारा बनाया जाएगा। इसका अधिकांश हिस्सा स्वदेशी होगा।



बीडीएल ने इस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के लिए भारत के कुछ मित्र देशों के साथ एक समझौता करने की भी योजना बनाई है। "हम भारत में निर्मित टैंक रोधी मिसाइलों का निर्यात करना चाहते हैं।