कल गुरूवार की शाम रजपुरा-गवां मार्ग पर हुई दो बाइको की आमने सामने हुई भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय इनमे से एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घायलों का उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरुवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे रजपुरा थाना क्षेत्र के जहानपुर का निवासी राजू आयु 30 वर्ष पुत्र प्रेम अपने साथी अतर सिंह के साथ बाइक द्वारा रजपुरा से घर लौट रहा था। जब ये रसूलपुर के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। दो बाइको की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार राजू और अतर सिंह घायल हुए जबकि दूसरी बाइक पर सवार बेहटकरन निवासी नीलकमल पुत्र रतन सिंह को भी चोटे आयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए रजपुरा सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
अलीगढ़ ले जाते समय राजू की मौत हो गई। राजू की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। राजू की पत्नी श्रीवती और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया की मृतक किसान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। रजपुरा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |