लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है, सभी प्रत्याशी अभी भी अपने टिकट के लिए राजनीतिक दलों के चक्कर लगा रहे हैं, वहीं कई उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसी क्रम में एक और नाम सामने आया है, जो किसी पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी के दोस्त अभिनंदन पाठक ने ऐलान किया है कि वह लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल, पीएम मोदी के चेहरे के तौर पर पहचाने जाने वाले अभिनंदन पाठक लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाठक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे पहले उन्होंने बीजेपी से भी टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि उन्होंने बीजेपी का टिकट पाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.
पाठक ने कहा कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पत्र के जरिए लखनऊ से टिकट मांगा था, लेकिन उन्होंने मेरे पत्र पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने खुद को मोदी भक्त बताते हुए कहा कि बीजेपी भले ही मेरी उपेक्षा करे, लेकिन मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा. बता दें कि जिस सरोजिनी नगर सीट से अभिनंदन पाठक ने बीजेपी से टिकट मांगा था वह लखनऊ की सबसे प्रतिष्ठित सीटों में से एक है.