![]() |
| मृतक हाफिज बिलाल की फाइल फोटो |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन निवासी हाफिज बिलाल आयु 20 वर्ष अपने एक साथी के साथ बाइक द्वारा सरायतरीन से सम्भल की ओर आ रहा था। जब ये बाइक सवार सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय के पास पहुँचे इसी दौरान बहजोई की ओर से आ रही तेज रफ़्तार बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। सूचना पर मौके पर पहुँचे परिजन घायल युवक को लेकर निजी अस्पताल पहुँचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर कोतवाली प्रभारी पंकज लवानिया व हयातनगर थाना प्रभारी राजेश सोलंकी घटनास्थल पर पहुँचे। घायल को निजी अस्पताल ले जाने की जानकारी पर पुलिस अस्पताल पहुँची। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में व चालक को हिरासत में ले लिया है। सदर कोतवाली प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि हादसे में घायल एक बाइक सवार युवक की मौत हुई है। परिजनों से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
| अभी तक पाठक संख्या |
