मुरादाबाद - झूठ बोलकर की शादी, अलग होने पर भी कर रहा शारीरिक शोषण, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अप्रैल 02, 2022

मुरादाबाद - झूठ बोलकर की शादी, अलग होने पर भी कर रहा शारीरिक शोषण, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार


मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने एसएसपी से की गयी शिकायत में तीन बच्चो के पिता पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किये जाने के आदेश दिए है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार क्षेत्र की निवासी एक युवती ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि एकता कॉलोनी निवासी एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और स्वयं को अविवाहित बताते हुए उसके साथ विवाह भी कर लिया। जब युवती को पता लगा कि युवक शादीशुदा है और तीन बच्चो का पिता है वह अलग हो गयी। युवती ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि इसके बाद भी युवक उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। युवती का कहना है कि युवक उसके अकेले रहने का नाजायज फायदा उठाते हुए आये दिन उसके घर आकर उसका शारीरिक शोषण करता है तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता ने एसएसपी को बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे आरोपी युवक, उसकी माँ व पत्नी ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। 


पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किये जाने की माँग की है। इस मामले में एसएसपी बबलू कुमार ने प्रभारी निरीक्षक मझोला को जाँच कर कानूनी कार्रवाई किये जाने के आदेश दिए है।   

web counter
अभी तक पाठक संख्या