चंदौसी - मंदिर पहुँचे युवक को दबंगो ने पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने खोली सुरक्षा दावों की पोल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 03, 2022

चंदौसी - मंदिर पहुँचे युवक को दबंगो ने पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने खोली सुरक्षा दावों की पोल

newsindia17

कल शनिवार की शाम चंदौसी - बहजोई रोड स्थित देवी मंदिर पर पूजा अर्चना करने पहुंचे युवक को दबंगो ने बुरी तरह लातो घूंसो से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक के साथ मारपीट किये जाने का ये वीडियो वायरल होने के बाद नवरात्र पर की गयी पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।  


कल शनिवार की शाम चंदौसी नगर के बहजोई रोड स्थित मौलागढ़ के देवी मंदिर पर पूजा करने पहुँचे एक युवक को कुछ दबंगो ने घेर लिया और दौड़ा दौड़कर लात घूंसो से पीटा। वीडियो में दबंग युवक को मंदिर के बाहर ही बुरी तरह पीट रहे है मगर इस दौरान कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है। बेख़ौफ़ दबंग युवक को काफी देर तक बेरहमी से पीटते रहे और मौके से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया माध्यम पर वायरल कर दिया।  


नगर के प्रमुख देवी मंदिर पर हुई मारपीट की ये घटना कोतवाली पुलिस की सक्रियता व तमाम दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। वीडियो में मंदिर के बाहर जहाँ अन्य भक्तो की भी भीड़ मौजूद है मारपीट करते युवक तो नजर आ रहे है मगर मौके पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है। फ़िलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले जाँच में जुटी है।   

web counter
अभी तक पाठक संख्या