रामपुर - वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हिस्टीशीटर घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 03, 2022

रामपुर - वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हिस्टीशीटर घायल

newsindia17

जिला रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में आज रविवार की तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 


अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संसार सिंह ने बताया कि आज रविवार को तड़के सैफनी थाना प्रभारी प्रवीण कटियार टीम के साथ ग्राम मझरा घाट से मूंढापांडे जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार मूंढापांडे की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किये जाने पर वे नहीं रुके और बाइक को तेज गति से भगा ले गए। पुलिस टीम द्वारा पीछा किये जाने पर बाइक सवार सैफनी की ओर रामगंगा पुल के बांयी ओर जंगल की ओर कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचों से फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में गोली चलायी। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर गया। दूसरा बदमाश बाइक लेकर भागने में सफल रहा।  


पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गुलाम नवी पुत्र मुस्सबर निवासी ग्राम ललवारा, थाना सैफनी और फरार हुए साथी का नाम अरकान पुत्र नन्हे, निवासी ग्राम ललवारा, थाना सैफनी बताया। दोनों सैफनी थाने के टॉप टेन बदमाशों में से है। मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश के पास से दो मोबाइल, तमंचा और 4100 रूपये बरामद किये गए है। बताया गया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ मिलक, स्वार, सैफनी आदि थानों में चोरी, शस्त्र अधिनियम व गैंगस्टर आदि के दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जुटी है।     

web counter
अभी तक पाठक संख्या