धामपुर - नगर में निकला आरएसएस का भव्य पथ संचलन, नगरवासियो ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 03, 2022

धामपुर - नगर में निकला आरएसएस का भव्य पथ संचलन, नगरवासियो ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस एवं वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर कल शनिवार की शाम नगीना मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से भव्य एवं विशाल पथ संचलन निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में शामिल गणवेश धारी स्वयंसेवक कदमताल मिलाते हुए जब निर्धारित मार्गो से गुजर रहे थे तो उन्होंनेलोगों को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण की अनुभूति कराई।  

नगर में लगभग 80 से अधिक स्थानों पर इस भव्य पथ संचलन का देशभक्ति के तरानों के बीच पुष्प वर्षा से जयकार और नारों के बीच अभूतपूर्व स्वागत भी किया गया। पथ संचलन के निर्धारित मार्गो पर अनेक झांकियां भी प्रदर्शित की गई जिसमें भारत माता, राधा श्री कृष्ण, सीताराम की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही लाला केदारनाथ सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की भारत माता की झांकी को लोगों ने मुक्त कंठ से सराहा। पथ संचलन में सबसे आगे दो सुसज्जित घोड़ों पर स्वयंसेवक सवार थे। उसके पीछे एक खुली जीप में भारत माता का चित्र रखा हुआ था। इसके बाद पंक्तिबद्ध स्वयंसेवक सुसज्जित वेशभूषा में घोष बजाते हुए चल रहे थे। पथ संचलन 1 दिन पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न मार्गो को केसरिया ध्वज से पाट दिया था जिससे समूचा वातावरण केसरिया रंग ने रंगा नजर आ रहा था। नगीना चौराहा स्थित महात्मा ज्योति फुले की प्रतिमा के आसपास जहां इन तीनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने केसरिया ध्वज लहरा दिए थे। सावित्री बाई फूले तिरंगा चौक पर बनी पुलिस पिकेट को भी चारों तरफ से केसरिया के रुप में विशेष सजाया गया था। इसके पश्चात हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉक्टर एनपी सिंह के प्रतिष्ठान पर बैंड बाजे की मधुर दोनों के बीच पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया।

पथ संचलन कालागढ रोड, पुराना धामपुर की चुंगी, पहाड़ी दरवाजा, खारी कुआं, भगत सिंह चौक, फल चौक, पंजाबी मार्केट, स्टेशन मार्ग, डॉक्टर जाकिर हुसैन मार्ग, सुभाष चौक होते हुए विद्या मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। स्वागत करने वालों में नगर के कालागढ़ मार्ग स्थित पुराना धामपुर की चुंगी पर स्वागत करने वाले प्रमुख लोगों में सरस्वती देवी, पुष्पा देवी, सुमन, रतन देवी, यशोदा देवी, हेमलता शर्मा, कल्पना शर्मा, नीतू चौहान, वंदना खुराना, रामकुमार सैनी, राजेन्द् सोनी, दिनेश सैनी ठेकेदार, सत्यम सैनी, विपिन कुमार, ओमप्रकाश आंचल, मोनू, सोनू, हेमंत व मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में विनीत कुमार वर्मा, कमल वर्मा, विभु वर्मा, विशाल राजपूत, विपिन कुमार, किंचित वर्मा, प्रसून वर्मा, सुमित सैनी, राजीव वर्मा, पिंटू मराठा आदि ने मौजूद रहे।

web counter
अभी तक पाठक संख्या