उत्तर प्रदेश का जिला संभल हमेशा से ही आतंकी कनेक्शनों को लेकर चर्चा में रहा है। जिला संभल में कई आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल भी मिलते रहे है और ख़ुफ़िया एजेंसियो की नजर हमेशा संभल पर टिकी रही है। अब गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जबरन घुसकर धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले मुर्तजा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर सभी एजेंसियों की निगाहे संभल पर आ टिकी है। गिरफ्तार किये गए मुर्तजा के पास से बरामद हुए दस्तावेजों में आईएएस से सम्बंधित सामग्री, वीडियो व इंटरनेट सर्च इंजन के माध्यम से देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता ने एक बार फिर जाँच एजेंसियों को संभल खंगालने पर मजबूर कर दिया है।
उक्त कारणों के चलते ही आज मंगलवार को एटीएस ने संभल के मियासराय क्षेत्र में छापेमारी की है। यहाँ जिस शख्स के यहाँ एटीएस ने छापा मारा उस युवक पर देशद्रोह का मुकदमा चल चुका है। एटीएस ने छापेमारी के दौरान युवक का पासपोर्ट व कुछ अन्य दस्तावेज भी जब्त किये है। एटीएस सम्भल के कुछ अन्य मोहल्लो छापे मार रही है। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के बाद हमलावर के आतंकी संगठन आईएसआई से जुड़े होने के संकेत मिल रहे है। मंदिर पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा के सम्पर्क जिन लोगो से रहे है अब उनकी तलाश में कई खुफिया एजेंसी जुटी है।
एटीएस द्वारा की जा रही जाँच में सामने आया था कि अहमद मुर्तजा संभल निवासी एक युवक के संपर्क में था। इस युवक के साथ मिलकर मुर्तजा क्या करने वाला था एटीएस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है। आज मंगलवार की सुबह उक्त युवक के घर पर जब एटीएस ने छापा मारा तब युवक घर पर नहीं मिला पर एटीएस को पासपोर्ट व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये है। ख़ुफ़िया एजेंसियों की जाँच में यह तो स्पष्ट हो चुका है कि मुर्तजा सम्भल के युवक के सम्पर्क में था। जिस युवक को तलाश करती एटीएस संभल पहुँची उसके खिलाफ पूर्व में ही कोतवाली में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो चुका है।
 |
अभी तक पाठक संख्या |