चंदौसी - भव्य रूप से मनाई गयी बाबू जगजीवन राम की जयंती, वक्ताओं ने डाला बाबूजी के जीवन पर प्रकाश - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 05, 2022

चंदौसी - भव्य रूप से मनाई गयी बाबू जगजीवन राम की जयंती, वक्ताओं ने डाला बाबूजी के जीवन पर प्रकाश

newsindia17

देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व आजाद भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती चंदौसी के आवास विकास कॉलोनी स्थित बाबू जगजीवन राम पार्क में भव्य रूप से मनाई गयी। कार्यक्रम के दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने बाबू जगजीवन राम के जीवन के संबंध में विस्तार से बताया। 


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे वक्ताओं ने बाबू जगजीवन राम के जीवन पर डालते हुए कहा कि 5 अप्रैल 1908 को बिहार के भोजपुर जिले के चांदवा में एक दलित परिवार में हुआ था। उनके जन्म के समय भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर का प्रारम्भ कलकत्ता से किया था। बाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस व चंद्रशेखर आजाद आदि के साथ भी काम किया और देश की आजादी में योगदान दिया। आजाद भारत में बाबू जगजीवन राम देश के प्रथम दलित प्रधानमंत्री बने। बाबू जगजीवन राम श्रम मंत्री, संचार मंत्री व रेल मंत्री, रक्षा मंत्री,कृषि मंत्री समेत कई मंत्रालयों में रहे। बाबू जगजीवन राम ने संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया व दलितों के सामाजिक तथा आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया।सतीश प्रेमी ने यह भी कहा कि दलित समाज को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा बाबू जगजीवन राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान होता है।


जयंती पर आयोजित किये गए कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सिंह व संचालन अरविन्द आम्बेकर व एके सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश कोर्डिनेटर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग रहे। कार्यक्रम के संयोजक बाबू जगजीवन राम विचार मंच के महासचिव रामजी मल एडवोकेट थे।   

web counter
अभी तक पाठक संख्या