नहटौर - अक्षित चौधरी को अभाविप प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य बनाये जाने पर समर्थको में दौड़ी ख़ुशी की लहर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 05, 2022

नहटौर - अक्षित चौधरी को अभाविप प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य बनाये जाने पर समर्थको में दौड़ी ख़ुशी की लहर

newsindia17

लम्बे समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र हित के लिए कार्य कर रहे नहटौर क्षेत्र के गांव नूरपुर खेड़की निवासी अक्षित चौधरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी संगठन के प्रति उनकी लगन और निष्ठा को देखते हुए उनको प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। 


उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और समर्थकों में खुशी का माहौल है। बिजनौर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 62वे  प्रांत अधिवेशन बिजनौर में अक्षित चौधरी का मनोयन किया गया गांव पहुँचने पर लोगो ने उनका स्वागत किया। 


स्वागत करने वालो में अभिषेक त्यागी, अंशुल त्यागी ,प्रियांशु त्यागी, वंश शर्मा, प्रंकुल चौधरी, जय त्यागी आदि मौजूद रहे। 

web counter
अभी तक पाठक संख्या