प्राप्त जानकारी के अनुसार ये भीषण सड़क हादसा आज बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे गजरौला में हाईवे पर स्थित हवेली होटल के सामने हुआ। जिला गोंडा से 90 मजदूरों को लेकर पंजाब की अम्बाला मंडी जा रही डबल देकर बस पीछे से हाईवे पर खड़े टैंकर से जा टकराई। टैंकर से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से भी टकराई। तेज धमाके के साथ हुए हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी और चीख पुकार मच गयी। इस हादसे में 40 से अधिक मजद्दोर घायल हुए है। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद डबल डेकर बस के चालक व परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक गजरौला विनय कुमार ने बताया कि मुरादाबाद की ओर से आ रही एक डबल डेकर बस जिसमे मजदूर सवार थे हाईवे पर खड़े टैंकर में पीछे से टकराई है। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगो को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
आज सुबह मुरादाबाद -दिल्ली हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में हुए हादसे में भानु सागर, दिनेश, कमल, संतोष, विनोद, राजू व परमराज निवासी गांव भिड़यारी थाना हुजूरपुर जिला बहराइच, कलीम गांव सिरोला थाना हुजूरपुर जिला बहराइच, सूरज निवासी गांव जयराम जोश थाना करन जिला गोंडा, टिंकू निवासी कस्बा एवं थाना खजूरपुरा जिला बहराइच, माधवराज निवासी गांव घोटीपुरा ऊंट थाना कटरा बाजार जिला गोंडा, रामकमल, संतोष, विक्रम, पप्पू व राजू निवासी गांव जबतापुर थाना हुजूरपुर जिला बहराइच, संजय, शकील, वीरेंद्र व सलीम निवासी गांव गोरी सिंह कपूरा थाना कटरा बाजार जिला गोंडा, राममूरत निवासी गांव दिहा थाना कटरा बाजार जिला गोंडा, दिनेश निवासी गांव मथुरा मैदान पासन पूरन थाना कटरा बाजार जिला गोंडा, रामकुमार निवासी गांव गजनपुरम थाना हुजूरपुर जिला बहराइच, श्यामलाल व सलीम निवासी गांव चोटीपुरा थाना कटरा बाजार जिला गोंडा समेत 40 मजदूर घायल हुए हैं।
अभी तक पाठक संख्या |