रामपुर - पुलिस व हिस्ट्रीशीटर के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 06, 2022

रामपुर - पुलिस व हिस्ट्रीशीटर के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली

newsindia17

कल बुधवार की रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र में लालपुर बिजली घर के पास खिजरपुर की पुलिया पर हुई।


रात साढ़े आठ बजे पुलिस सूचना पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि खिजरपुर गांव का हिस्ट्रीशीटर सुबहान किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम उसकी तलाश में पुलिया के पास छुप कर बैठ गई। कुछ देर बाद आरोपित पुलिया पर आया तो पुलिस ने उसे घेर लिया। इस पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और जवाब में गोली चलाई। बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गिर गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। 


अजीमनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया हिस्ट्रीशीटर पर करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

web counter
अभी तक पाठक संख्या