प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के अवसर पर नगर के प्राचीन चामुंडा मंदिर परिसर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले का शुभारम्भ बुधवार को देर शाम क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओमकुमार, नगर के विख्यात चिकित्सक शशांक गौतम व व्यवसायी नागेंद्र त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेले हमारी ऐतिहासिक धरोहर है और ये आपसी मेल मिलाप को बढ़ाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार इन ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने में लगी है तथा सूबे के मुख्यमंत्री का भी इस ओर विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि आप सभी के अमूल्य मत के कारण प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार सत्ता में है और जिस प्रकार भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास को सार्थक करते हुए कार्य किया है और प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है वही क्रम अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर नगर के विख्यात चिकित्सक शशांक गौतम ने कहा कि भाग्यशाली है वो लोग जिनका जन्म इस पतित पावन भारत की धरती पर व सनातन धर्म में हुआ है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही सभी धर्मो का मूल है तथा अन्य सभी धर्मो के प्रारम्भ का उल्लेख कही न कही इतिहास में मिलता है मगर सनातन धर्म के उदय के विषय में कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है और इसी कारण सनातन धर्म व सभ्यता वैश्विक स्तर पर सबसे पुरानी व सभी अन्य धर्मो की जनक मानी जाती है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र के साथ ही नवसंवत्सर का भी प्रारम्भ होता है और मै कामना करता हूँ कि माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे।
कार्यक्रम के दौरान मेला स्थल जय माता दी के नारो से गुंजायमान होता रहा। ये मेला रामनवमी तक चलेगा तथा इसी दिन नगर में माता की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा की नामित सभासद विनीता शर्मा, नगर पालिका सभासद जॉनी जोशी, अशोक चंद्रा, समाजसेवी शरद जैन, ऋषभ जैन, प्रशांत वर्मा, राहुल चौधरी, न्यूज़ इंडिया 17 के मुख्य सम्पादक संजय कुमार शर्मा, विक्की भाटिया, पवन चन्द्रा, वैभव गोयल, मधुर गुप्ता, मनोज हिटलर व मेला कमेटी के अध्यक्ष दलपत सैनी, नगर पालिका सभासद सुभाष सैनी, लखपत सैनी, राकेश सैनी, मनीष कुमार, महेंद्र सिंह, भूरे सिंह, चेतराम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पवन कुमार, उमेश कुमार व डा0 लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार व क़स्बा प्रभारी बबलू सिंह भी अपने अधीनस्थों के साथ मौजूद रहे। उद्धघाटन कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों के लिए मेला कमेटी द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी।
अभी तक पाठक संख्या |