रामपुर - दलित किशोरी को शराब पिलाकर अश्लील हरकते करने वाला आरोपी गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 22, 2023

रामपुर - दलित किशोरी को शराब पिलाकर अश्लील हरकते करने वाला आरोपी गिरफ्तार

www.newsindia17.com

जनपद रामपुर में दलित किशोरी को शराब पिलाकर उसके साथ अश्लील हरकते करने वाले गाँव के ही युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि जनपद के ढकिया गाँव निवासी एक व्यक्ति ने 4 दिन पूर्व पुलिस को एक तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि गत रविवार को दोपहर के समय उसकी नाबालिग पुत्री खेत से चारा लाने गयी थी। इस दौरान गाँव का शत्रुपाल सिंह उर्फ़ सिद्धू भी वहाँ मौजूद था। आरोप है कि उसने किशोरी को बहला फुसलाकर शराब पिला दी। आरोपी शराब पिलाने के बाद किशोरी को पास के सरसो के खेत में ले गया। जहाँ उसने किशोरी के साथ अश्लील हरकते की। घर वापस आने पर किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। किशोरी को साथ लेकर उसका पिता आरोपी के घर पहुँचा और मामले की शिकायत की। इस पर आरोपी ने उन्हें भला बुरा कहा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।


पुलिस ने पीड़िता के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आज शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या