नाँगल - बिजनौर मार्ग पर हुई स्कूल बस व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 2 छात्र घायल, पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 22, 2023

नाँगल - बिजनौर मार्ग पर हुई स्कूल बस व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 2 छात्र घायल, पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया

www.newsindia17.com

आज शुक्रवार की सुबह नांगल - बिजनौर मार्ग पर हुई स्कूल बस व ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर में दो बच्चे घायल हो गए। वाहनों की टक्कर के बाद स्कूल बस में सवार बच्चो में चीख पुकार मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया तथा दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।


उक्त घटना आज शुक्रवार की सुबह नांगल -बिजनौर मार्ग पर चंदोक के पास घटित हुई। क्षेत्र के आरपीएस स्कूल की बस छात्रों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान नांगल की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमे लकड़ी लदी थी से बस टकरा गयी। आमने सामने हुई इस जबरदस्त टक्कर में स्कूल बस में सवार गाँव सुंगरपुर बेहड़ा निवासी देवांश आयु 8 वर्ष व प्रत्यक्ष आयु 12 वर्ष घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल बच्चो को उपचार हेतु निजी चिकित्सक के पास पहुँचाया।


नांगल थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस का चालक तेज गति से बस चला रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली व बस को कब्जे में लेकर चालकों को भी हिरासत में ले लिया। बच्चो को दुसरे वाहन से स्कूल भिजवाया गया। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या