![]() |
इनसेट में मृतक अंशुल राघव की फाइल फोटो |
आज शुक्रवार को जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार किशोर को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर को अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर किशोर के परिजन अस्पताल पहुँचे। जहां शव को देखकर उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खेड़ाखास निवासी दीपक कुमार राघव का पुत्र अंशुल राघव आयु 15 वर्ष बाइक द्वारा जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को अस्पताल भिजवाया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर किशोर के परिजन अस्पताल पहुँचे। परिजनों का शव देखकर रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक किशोर के पिता दीपक कुमार ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 9 का छात्र है और आज बाइक लेकर घर से जंगल के लिए जा रहा था इसी दौरान एक गैस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।
थानाध्यक्ष बनियाठेर नरेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक किशोर की मौत हुई है। मौके से ट्रक को कब्जे में लिया है जबकि चालक फरार है। शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया है। मृतक के पिता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभी तक पाठक संख्या |