हल्दौर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बिजनौर की बैठक में वक्ताओं ने दिया सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर जोर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, दिसंबर 24, 2023

हल्दौर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बिजनौर की बैठक में वक्ताओं ने दिया सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर जोर

www.newsindia17.com

आज रविवार को क़स्बा हल्दौर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बिजनौर की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में संगठन को गति देने व सदस्यता अभियान में तेजी लाकर मिशनरी पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सदस्य बनाने पर विशेष जोर दिया गया।


संगठन के इकाई तहसील बिजनौर के अध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष नरेश भास्कर ने हाल ही में विंध्याचल में संपन्न हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर  संगठन की त्रैमासिक बैठक व वर्ष में एक जिला सम्मेलन आयोजित करना अनिवार्य है। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए निष्क्रिय सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा सदस्यता अभियान में और गति लाने की आवश्यकता पर बोल दिया।


इस अवसर पर उपस्थित रहे एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ० भानु प्रकाश वर्मा ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार साथियो के दुख दर्द में साथ है। उन्होंने संगठन को और सुदृढ़ बनाने के लिए रचनात्मक कार्य करने, सदस्यता अभियान में तेजी लाने वर्ष 2023- 24 के लिए नवीनीकरण हेतु समय से आवेदन भरने को कहा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।


बैठक में बिजनौर तहसील अध्यक्ष अवनीश शर्मा, विनय कौशिक, विनय मोहन शर्मा, कामेंद्र चौधरी, भोनेंद्र शर्मा, बृजेश चंद्र शर्मा, अतुल शर्मा गांधी, कौशल शर्मा, राकेश कुमार, नारायण किशोर शर्मा, मनोज एरन, डॉक्टर पी के दुबे, मूलचंद चौधरी, संजीव मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किये।,अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ० भानु प्रकाश वर्मा एवं संचालन मास्टर विनय मोहन शर्मा ने किया। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या