धामपुर - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में निकाला गया भव्य बाल पथ संचलन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 25, 2023

धामपुर - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में निकाला गया भव्य बाल पथ संचलन

www.newsindia17.com

आज सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में दोपहर 12 बजे लाला केदारनाथ सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से विशाल बाल पथ संचलन निकाला गया। पथ संचालन में किशोर और युवा पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे पथ संचलन में शामिल बच्चों का घोष आकर्षण का केंद्र रहा विद्यालय से प्रारंभ होकर पथ संचलन नेताजी सुभाष मार्ग, पंजाबी कॉलोनी, मुख्य डाकघर, खारी कुआं, भगत सिंह चौक, बड़ी मंडी व पंजाबी मार्केट आदि मार्गो से गुजरा। नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। इस पथ संचलन में कक्षा एक से 12 तक बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

पथ संचलन से पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक युवराज सिंह ने कहा कि आज देश के युवाओं में वीरता साहस पराक्रम और देशभक्ति की भावना पैदा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भरत के नाम पर हमारे देश का नाम भारतवर्ष पड़ा। परम प्रतापी बालक भरत ने वीरता और साहस का परिचय देते हुए शेर के दांत गिनने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे शहीद हो गए परंतु उन्होंने धर्म परिवर्तन करना स्वीकार नहीं किया। आज का शोर और युवा मोबाइल के कारण अधिक भ्रमित हो रहा है उन्हें सही रहा दिखाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रश्मि गोयल ने की व संचालन नगर कार्यवाह अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर लोकेश शर्मा, अरुण भटनागर, विकास जैन, आजाद सिंह एडवोकेट, पवन राजपूत, रूपराज सिंह, प्रकार अग्रवाल, हिमांशु, अमित अग्रवाल, परग गुप्ता व दीपक सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या