हसनपुर - भाकियू की मासिक पंचायत में गन्ना मूल्य की घोषणा न किये जाने पर जताया विरोध - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 25, 2023

हसनपुर - भाकियू की मासिक पंचायत में गन्ना मूल्य की घोषणा न किये जाने पर जताया विरोध

www.newsindia17.com

आज सोमवार को हसनपुर मंडी समिति में हुई भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों ने गन्ना मूल्य घोषित न होने पर सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए जल्द ही गन्ना मूल्य घोषित किये जाने की माँग की है।


आज सोमवार को अमरोहा मार्ग स्थित मंडी समिति में भाकियू की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत हुई। इसमें भाकियू के तहसील अध्यक्ष ठाकुर महेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किये जाने के बाद भी हसनपुर चीनी मिल में गन्ना पेराई की क्षमता नहीं बढ़ाई गई है। आरोप है कि चीनी मिल में संविदा कर्मचारियों को मानक के अनुरूप ठेकेदार रुपये नहीं दिलवा रहे हैं। उन्होंने छुट्टा पशुओं को प्रशासन से पकड़वाने की मांग की। कहा कि क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण है, इसे तुरंत हटाया जाए।


मासिक पंचायत में सागर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह, महेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, महावीर सिंह, चौहान बलराम सिंह, सीता आर्य, सागर सिंह, हरिओम सिंह, संजीव बालियान, ललतू सिंह व बाबू अली शामिल रहे। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या