धामपुर - पत्रकार एकता मंच की मासिक बैठक में लिया गया नववर्ष पर सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम कराने निर्णय - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 26, 2023

धामपुर - पत्रकार एकता मंच की मासिक बैठक में लिया गया नववर्ष पर सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम कराने निर्णय

www.newsindia17.com

पत्रकार एकता मंच की मासिक बैठक माेहल्ला गुजरातियान स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर के हॉल में आयोजित की गई। बैठक में नव वर्ष के अवसर पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने, संगठन की मजबूती और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए आईडी कार्ड बनवाने और संगठन द्वारा आगामी समय में कुछ महत्वपूर्ण कार्य कराने का निर्माण लिया गया।


मंगलवार को श्रीराधा कृष्ण मंदिर हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मंच के संरक्षक अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट और संचालन महामंत्री शाकिर अंसारी ने किया। बैठक में नववर्ष के अवसर पर आगामी जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक भव्य सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम कराने पर विचार करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। इस बारे में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे और कार्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संरक्षक अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि किसी सभी संगठन की मजबूती उसके सदस्यों की एकता से जुड़ी होती है। पत्रकार एकता मंच के सभी सदस्य एकजुट हैं और मंच को आगे बढ़ाने के लिए एक राय होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में पत्रकार एकता मंच की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसे लेकर बैठक में चर्चा की गई है।


उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। संगठन की शक्ति से बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से किया जा सकता है। साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के आईडी कार्ड बनाने और संगठन की ओर से अन्य कार्य कराने पर विचार विमर्श किया गया।


बैठक में मंच के अध्यक्ष राहुल श्याम, उपाध्यक्ष मुमताज अंसारी, कोषाध्यक्ष मनोज कात्यायन, सचिव सुरेंद्र कुमार, डा. दिग्विजय सिंह, सुशील रस्तौगी, राकेश कुमार, कानूनी सलाहकार यतेंद्र शर्मा एडवोकेट आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक मत होकर आगे बढ़ने की बात कही। बैठक में संरक्षक अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष राहुल श्याम, उपाध्यक्ष मुमताज अंसारी, महामंत्री शाकिर अंसारी, कोषाध्यक्ष मनोज कात्यायन, सचिव सुशील रस्तौगी, सुरेंद्र कुमार व डा0 दिग्विजय सिंह, कानूनी सलाहकार यतेंद्र कुमार शर्मा, संगठन मंत्री राजीव सिंह, कार्यक्रम प्रभारी विक्रम राणा, मीडिया प्रभारी एपी वसीम, ओमजीत सिंह, लोकेश शर्मा, इंतखाब रहमान, अतुल चौहान, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या