रामपुर - दहेज़ की माँग पूरी न होने पर विवाहिता को बनाया बंधक, मारपीट कर घर से निकाला, पुलिसकर्मी पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, दिसंबर 28, 2023

रामपुर - दहेज़ की माँग पूरी न होने पर विवाहिता को बनाया बंधक, मारपीट कर घर से निकाला, पुलिसकर्मी पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में दहेज़ की मांग पूरी ने होने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता को बंधक बनाकर पीटा व तलाक दिलाने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुलिसकर्मी पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


पीड़िता नूतन के अनुसार वह काशीपुर (उत्तराखंड) के गाँव कनकपुर की निवासी है। गत 15 दिसम्बर 2023 को उसकी शादी टांडा थाना क्षेत्र के गाँव जटपुरा निवासी अरविंद सिंह के साथ हुई थी। शादी के समय मायके वालो ने काफी दान दहेज दिया था, मगर ससुराल पक्ष इससे संतुष्ट नहीं था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालो ने दहेज़ में कार व 5 लाख रूपये नकद लाने का दबाब बनाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू का कर दी थी। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने अयोध्या में आंबेडकर नगर में तैनात अपने पति को बताया जिस पर उसने भी दहेज की मांग की। 26 दिसंबर को आयी नूतन के बुआ ने देखा कि ससुराल वालो ने उसे एक कमरे में बंद किया हुआ है। नूतन के ससुराल वालो ने उसकी बुआ के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और दोनों को पीटा। शोर मचने पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। नूतन के ससुराल वालो ने उसे व उसकी बुआ को घर से निकाल दिया।


घर से निकाले जाने के बाद थाने पहुंची नूतन ने पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। अब एसपी से मिलकर पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई। एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपी पति पुलिसकर्मी अरविन्द, कुँरवति, पंकज सिंह, सरन सिंह व बब्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या