वर्तमान में कुवैत में नौकरी कर रहे युवक ने गांव में रह रही एक युवती की नहाते समय की ली गयी कुछ तस्वीरो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया। युवती के माँ द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपी के परिजनों ने गाली गलौज व मारपीट की। आरोपी के परिजन जबरन पीड़िता के घर में घुसकर छेड़छाड़ करते हुए उसे अपने घर खींच कर ले गए। पीड़िता की 15 दिसंबर को शादी है। इस मामले में पीड़िता द्वारा आरोपी समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त मामला मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र का है। युवती की माँ ने बताया कि वह जाटव जाति से है तथा गरीब परिवार से है। उसकी पुत्री का शुक्रवार को विवाह होना है। आरोप है कि गाँव निवासी इंतजार ने उसकी पुत्री की नहाते समय कुछ अश्लील तस्वीरें ली थी। ये तस्वीर पहले उसने महिला के पुत्र के मोबाइल पर भेजी थी और फिर वायरल कर दी। इन तस्वीरो की शिकायत करने महिला की पुत्री पिछले सप्ताह गुरुवार की शाम लगभग 8 बजे आरोपी इंतजार के घर गयी थी। जहाँ आरोपी के भाई नावेद, अथर व परवेज ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद ये लोग घर में घुस आये और उसकी बेटी का हाथ पकड़कर खींचकर अपने घर ले जाने लगे। युवती की माँ व पुत्रवधुओ ने आरोपियों से उसे बमुश्किल छुड़ाया। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने इस बारे में किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि पुत्री के ससुराल पक्ष को ये तस्वीरें भेजकर शादी तुड़वा देंगे। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी मूंढापांडे कमलेश कांत वर्मा ने बताया कि दोनों परिवार एक ही गांव के रहने वाले हैं। कुवैत में रहने वाले आरोपी युवक से युवती का प्रेम-प्रसंग गत 2 वर्षो से चल रहा है। युवती के परिजन आरोपी के परिजनों से बेटी की शादी का खर्च निपटा देने का दबाव बना रहे थे। गांव के प्रधान ने भी हमें बताया है कि इन दोनों परिवारों के बीच में शादी के खर्च को लेकर 50,000 रुपये देने की बात बन भी गई थी। लेकिन, बाद में युवती के परिवार वाले इस मामले में राजी नहीं हुए और थाने आकर शिकायत कर रहे थे। कार्रवाई से पहले जांच कर लेना जरूरी था। इसी दौरान आरोप लगाने वाली महिला मुरादाबाद जाकर एसएसपी के सामने पेश हो गई थी। फिर उच्चाधिकारी के निर्देश पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि महिला अपनी बेटी की अश्लील तस्वीरों के वायरल करने का आरोप लगा रही है। ये तस्वीरे हमने देखी है। कोई अश्लील नहीं है बल्कि युवक-युवती की सेल्फी है।
अभी तक पाठक संख्या |