जनपद में नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त व परिवहन से जुड़े अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली देहात पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद की गयी है। गिरफ्तार किया गया हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मोबिन उर्फ़ मोमिन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से 280 गोली अल्प्राजोलम व 150 गोली अलप्राड्स बबरामद की गयी है। ये गोलियां नशीले पदार्थो श्रेणी में आती तथा प्रतिबंधित है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर अपराधी है और इसके खिलाफ गौवध अधिनियम, शस्त्र अधिनियम गैंगस्टर अधिनियम सहित विभिन्न संगीन धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त के खिलाफ सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह व कांस्टेबल अमित शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |