जनपद बिजनौर में गन्ने के खेत में एक प्रेमी युगल की पिटाई किये जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में 6 युवक प्रेमी युगल के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं इन युवको में प्रेमी युगल से कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवाई। इस मामले में पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वाले 6 युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 4 को गिरफ्तार कर लिया है अन्य 2 की तलाश जारी है।
उक्त प्रकरण नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गाँव फजलपुर से जुड़ा है। यहाँ एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गन्ने के खेत में पहुँच गया। दोनों को गन्ने के खेत में जाता देख कुछ युवक मौके पर पहुंचे और उन्हें पकड़ लिया। युवको ने पहले प्रेमी युगल से उनका नाम पता व वहाँ आने का कारण पूछा और विरोध करने पर गन्ना तोड़कर प्रेमी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक घटना की वीडियो बनाता रहा। वीडियो में प्रेमी युवक मारपीट करने वालो को समझा रहा है कि हमारे परिजनों को इस बारे में पता है और हमारी बात होती रहती है। मारपीट कर रहे युवक प्रेमी युगल की कही सभी बाते नजरअंदाज कर उन्हें लगातार पीटते रहते है। इसके बाद उन्होंने प्रेमी युगल से कान पकड़कर उठक बैठक भी कराई। घटना के दौरान बनाई वीडियो युवको ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
वीडियो संज्ञान में आने पर हरकत में आयी पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की। पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 6 आरोपी युवको के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो नाबालिगों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक प्रेमी युगल के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले की जांच करने के उपरांत पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |