पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान एक तहत प्रतिदिन जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी संख्या में वांछित व गैरकानूनी कार्यो में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी जारी है।
इसी क्रम में नहटौर पुलिस ने अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सुभाष कुमार पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम कासमपुर लेखराज को शेखुपुरा लाला के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक सट्टा पर्ची, गत्ते का टुकड़ा, 1 बाल पेन, अधजली मोमबत्ती व 580 रूपये नकद बरामद किये गए है।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने कांस्टेबल आकाश कुमार व मनीष पंवार शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |