गजरौला - पैसे के विवाद में वकील ने गोली मारकर की छोटे भाई की हत्या, उसकी पत्नी पर भी चलायी गोली, आरोपी गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 18, 2023

गजरौला - पैसे के विवाद में वकील ने गोली मारकर की छोटे भाई की हत्या, उसकी पत्नी पर भी चलायी गोली, आरोपी गिरफ्तार

www.newsindia17.com
पुलिस गिरफ्त में आरोपी सचिन व इनसेट में मृतक नितिन की फाइल फोटो 

कल रविवार की देर रात एक वकील ने पैसे व जमीन को लेकर हुए विवाद में अपने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। वकील ने छोटे भाई की पत्नी पर भी गोली चलाई मगर वह किसी प्रकार बच गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी व सीओ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


गजरौला के अतरपुरा में सड़क किनारे अरुण सिद्धू का सिद्धू कॉम्प्लेक्स है। अरुण के दो पुत्र है। बड़ा पुत्र सचिन आयु 33 वर्ष पेशे से वकील है और उसका इंदिरा चौक पर रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट पर अधिकांश समय सचिन की पत्नी ही बैठती है। रेस्टॉरेंट्के ऊपर बने मकान में ही सचिन सपरिवार रहता है। छोटा पुत्र नितिन आयु 30 वर्ष पिता के साथ ही काम्प्लेक्स में रहता था व फाजलपुर रेलवे फाटक के पास स्थित रेत बजरी की दुकान पर बैठता था। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयो का बंटवारा हो चुका था। इसके बाद भी आरोपी सचिन पिता की 70 बीघा जमीन में भी हिस्सा मांग रहा था। नितिन ने सचिन से कुछ पैसा उधार भी लिया हुआ था और इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। कल रात भी दोनों भाइयो के बीच फोन पर इसी को लेकर विवाद हुआ था। विवाद होने के बाद देर रात आरोपी सचिन तमंचा लेकर नितिन के घर गया और उसको गोली मार दी। सचिन ने नितिन की पत्नी निधि पर भी फायर किया मगर वह बच गयी। इसके बाद आरोपी सचिन मौके से भाग गया।


घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस को भी सचिन की माँ ने गुमराह किया। माँ ने पुलिस से कहा कि अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। इसी दौरान आरोपी सचिन फिर से घटनास्थल के सामने स्थित रेलवे फ्लाईओवर पर पहुंचा और भीड़ व पुलिस को डराने के लिए हवाई फायर किये। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दो दौड़कर चौपला चौकी क्षेत्र में दबोच लिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी राजीव कुमार सिंह व सीओ हसनपुर अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक गजरौला हरीशवर्धन ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मौके पर पहुंची फोरंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या