वन विभाग द्वारा तमाम गुलदारों को पकड़े जाने के बाद भी गुलदार के हमलो का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सोमवार की शाम नहटौर थाना क्षेत्र में गुलदार ने हमला कर एक 9 वर्षीय बच्ची जान ले ली। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बताया गया कि झारखण्ड निवासी महेंद्र सिंह गत कई वर्षो से अपने परिवार सहित नहटौर क्षेत्र के ग्राम बढियोवाला निवासी यशवीर सिंह पुत्र मंगू सिंह के यहाँ नौकरी कर रहा है। गत वर्ष झारखंड में पत्नी की मौत होने के बाद महेंद्र ने अपनी 9 वर्षीय पुत्री नैना व 10 वर्षीय पुत्र रोशन को पालन पोषण हेतु बिलाई शुगर मिल में कार्यरत यशवीर सिंह को सौंप दिया था। यशवीर सिंह ने दोनों बच्चो का गाँव के ही प्राथमिक स्कूल में दाखिला करा दिया था। आज सोमवार की शाम यशवीर सिंह नैना को साथ लेकर बाइक द्वारा दीपक जलाने देवता पर जा रहे थे। यशवीर के अनुसार वह बाइक रोककर पैदल ही दीपक जलाने मंदिर की ओर चल दिया। इसी दौरान उसके पीछे आ रही नैना पर गन्ने के खेत से निकले गुलदार ने हमला कर दिया। नैना द्वारा शोर मचाने पर यशवीर सिंह व अन्य ग्रामीणों ने नैना को गुलदार से बचाया। गुलदार के हमले में घायल हुई बच्ची को उपचार हेतु धामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पाठको को बताना उचित होगा कि गुलदार के हमले में नैना समेत अभी तक 19 लोगो की मौत हो चुकी है। मासूम की मौत के बाद जहां उसके भाई व पिता का रो रोकर बुरा हाल है वही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। डीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुलदार को पकडने का प्रयास किया जा रहा है।
अभी तक पाठक संख्या |