मेरठ - शादी के 20 दिन बाद मायके आयी महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवक ने दिया घटना को अंजाम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 19, 2023

मेरठ - शादी के 20 दिन बाद मायके आयी महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवक ने दिया घटना को अंजाम

www.newsindia17.com

मेरठ में आज मंगलवार को बाइक सवार ने दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। महिला की 20 दिन पूर्व शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।समाचार मिलने तक इस मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गयी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। इस हत्या का कारण महिला  शादी के बाद चल रहा प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनी आयु 28 वर्ष मेरठ के मवीमीरा गाँव की निवासी थी। सोनी की शादी 10 वर्ष पूर्व खतौली थाना क्षेत्र के गाँव हाजीपुर निवासी सतेंद्र साथ हुई थी। सतेंद्र सोनी की बड़ी बहन अलका का देवर है। शादी की कुछ समय बाद ही सतेंद्र व सोनी के बीच आये दिन विवाद होने लगा था। इसके चलते सोनी अपने मायके आकर रहने लगी थी। इसके बाद उसका तलाक भी हो गया था। सोनी के परिजनों के अनुसार गत 28 नवंबर को उसकी दूसरी शादी मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी रविंद्र से करा दी थी। शादी के बाद गत 14 दिसंबर को सोनी अपने मायके गाँव मविमीरा आयी थी। आज मंगलवार की सुबह सोनी अपने भाई अनुज फौजी के घर से दुसरे मकान की ओर पैदल आ रही थी। इसी दौरान गाँव में बड़े मंदिर के पास पहुंचने पर बाइक सवार युवक ने सोनी पर गोलिया दाग दी। हमलावर द्वारा चलायी गयी दो गोली सोनी के सीने में जा लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गयी। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया।


सूचना पर पहुंचे परिजन लहूलुहान सोनी को लेकर मोदीपुरम के जीडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचे। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची फोरंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है। मौके से पिस्टल के कारतूस के दो खोखे भी बरामद हुए है। दूसरी ओर गाँव में चर्चा है कि इस हत्या के पीछे महिला का प्रेम प्रसंग भी एक कारण हो सकता है। बताया गया कि गत 2 माह पूर्व सोनी अपने पहले पति सतेंद्र में साथ दवाई लेने मवाना आयी थी और चकमा देकर अपने प्रेमी नाजिम निवासी ग्राम खरदौनी के साथ भाग गयी थी। इसके बाद सोनी सिकंदराबाद गाँव में मिली थी। इस घटना के बाद सतेंद्र ने सोनी को साथ रखने से इंकार कर दिया था।


सोनी को पहले पति सतेंद्र से 2 बेटियाँ है। बड़ी बेटी तनु 8 वर्ष व छोटी तन्वी 6 वर्ष की है। दोनों बेटियां सतेंद्र के पास ही रहती है। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि सोनी के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। प्रेम प्रसंग व पहली शादी को दृष्टिगत रखते हुए मामले की जाँच की जा रही है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या