Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- मुझे चुनाव हारने का दुख नहीं, लेकिन हैं इस बात की चिंता - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, दिसंबर 21, 2023

Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- मुझे चुनाव हारने का दुख नहीं, लेकिन हैं इस बात की चिंता

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार रिपीट करने का वादा पूर्व सीएम अशोक गहलोत भले ही पूरा नहीं पाए हो, लेकिन इस बार उनकी पार्टी को सीटे पिछली दो हार से ज्यादा मिली है। साथ ही खुद भी अपनी सीट को बचाने में सफल भी रहे। इसके साथ ही उन्होंने अब एक बड़ा बयान भी दिया है। अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे चुनाव हारने का दुख नहीं है।

गहलोत ने कहा कि मुझे चिंता इस बात की है कि देश में क्या हो रहा है। पूर्व सीएम ने आगे कहा, चुनाव में हार-जीत तो होती है। मैंने राजस्थान में अपना फर्ज पूरा किया। देश में जो हो रहा है, उस पर लोगों को चिंतित होना चाहिए।

गौरतलब है कि तीन दिसंबर को आए चुनाव नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। बीजेपी को कुल 115 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 69 सीटे मिली है। इसके साथ ही भाजपा ने पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाया है।

pc- abp news