Weather Update: राजस्थान में नए साल का स्वागत करेगी बारिश, 30 और 31 दिसंबर को बदलेगा मौसम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 26, 2023

Weather Update: राजस्थान में नए साल का स्वागत करेगी बारिश, 30 और 31 दिसंबर को बदलेगा मौसम

इंटररनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय घना कोहरा छाया हुआ है और इसके कारण ही लोगों को और वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसका कारण उत्तर भारत में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है जिसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आगामी दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और पूर्वी राजस्थान में कई जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग की माने तो दौसा, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर , चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर वह जिले हैं जहां के लिए मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भयंकर कोहरा रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है।

इसके साथ ही राज्य मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर को प्रदेश के सभी संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना भी जताई है। ऐसे में 31 दिसंबर को नए साल का स्वागत इस बार बारिश भी कर सकती है।

pc- zee business

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।